Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog - हेलो दोस्तो तो कैसे हैं आप सभी आशा करता हुँ अच्छे होंगे आज मैं आप सभी लोगो को 50 ऐसे टॉपिक्स के बारे ने बताने वाला हुँ जिन टॉपिक्स पर अगर आप अपनी वेबसाइट बनाते हो तो आप बहुत ही ज्यादा अच्छी कमाई कर सकते हो।
किसी भी टॉपिक को बताने से पहले मैं आपसे एक बताना चाहूंगा कि आपका जिस चीज़ में मन हो और उसे करने में मजा आता हो उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये अगर आप ऐसा नही करते हो तो आप अपनी ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा कुछ दिन या फिर कुछ महीनों तक ही चला पाएंगे बाद में आपका उस काम को करने का मन ही नही करेगा लेकिन अगर आप लोग नीचे दिए गए टॉपिक्स में से किसी भी चीज़ में इंटरेस्टेड हो तो आप बहुत ही अच्छी कमाई करने वाले हो तो आइए जानते हैं उन Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog जिससे आप बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
दोस्तो इस कीवर्ड पर आपको सबसे ज्यादा लगभग 55 डॉलर की CPC तक मिल सकती है अगर आप इस टॉपिक पर अपनी वेबसाइट बनाते हो और उसे किसी फॉरेन कंट्री जैसे अमेरिका या रूस में रैंक करा लेते हैं तो आपकी CPC बढ़ भी सकती है।
दोस्तो अगर आप लोग अपनी वेबसाइट Smart Phones के ऊपर बनाते हो तो आपको रैंक करने में समय लग सकता है लेकिन अगर आप एक बार अपनी वेबसाइट को रैंक करवा लेते हो तो आपकी Earning बहुत ही ज्यादा बढ़ सकती है।
दोस्तो अगर आप लोग अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हो तो ये टॉपिक भी आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि अभी इस टॉपिक पर ज्यादा कम्पटीशन नही है और सेरचेस और CPC तो इसकी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।
इस टॉपिक पर आपको थोड़ा कम्पटीशन देखने को मिलेगा लेकिन अगर आप लोग इस टॉपिक पर अपनी वेबसाइट को रैंक करवा लेते हैं तो आपकी earning boost हो जाएगी।
दोस्तो अगर आपको गूगल के टूल्स जैसे Google Analytics, Google Adwords, Google Adsense आदि के बारे में नॉलेज है तो आपको अच्छी खासी CPC मिल सकती है।
दोस्तो इस टॉपिक पर आपको लगभग 35 डॉलर तक कि CPC मिल सकती है ये टॉपिक भी आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
Government Job Examination ये टॉपिक आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस टॉपिक पर काम मेहनत में ज्यादा कमाई होती है।
यह भी एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है अगर आप लोगो को Bikes, Cars आदि के बारे में जानकारी है तो आप इसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये आपके लिए बेस्ट होगा।
Sports भी एक अच्छा ऑप्शन है ब्लॉग बनाने का इस टॉपिक पर तो आपको कंटेंट की कमी ही नही होगी और आप रोज के रोज वायरल पोस्ट्स लिख सकते हो।
क्रिकेट भी एक अच्छा टॉपिक है अगर आपलोग क्रिकेट में इंटरेस्टेड हैं तो इसे जरूर देखें।
दोस्तो अगर आप अपनी वेबसाइट women's हेल्थ से संबंधित बनाते हो तो आपको CPC के साथ साथ ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा।
दोस्तो अगर आप अपनी वेबसाइट man's हेल्थ से संबंधित बनाते हो तो आपको CPC के साथ साथ ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा।
ये टॉपिक भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है और यहाँ पर आपको ट्रैफिक भी बहुत ही अच्छा मिलेगा।
Entertainment भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है यहाँ पर आपको ट्रैफिक लाने के लिए ज्यादा मेहनत भी नही करनी होगी।
दोस्तो आप लोग मूवी रिएक्शन के ऊपर भी वेबसाइट बना सकते हो यहाँ भी आपको ट्रैफिक और CPC अच्छा देखने को मिलेगा।
ये एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है यहाँ भी आपको ज्यादा मेहनत नही करनी होगी ट्रैफिक लाने में।
ये टॉपिक मुझे पर्सनली बहुत अच्छा लगता है आप एक बार इस पर काम जरूर करे।
अगर आपको Java Script Coding आती है तो ये टॉपिक आपके लिए one of the best टॉपिक होगा।
आप लोग Relationship से रिलेटेड वेबसाइट बनाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
😂 जी हाँ Love Tips भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है यहाँ भी आपको CPC अधिक मिलती है।
दोस्तो इस टॉपिक में आप लोगो को entertain करके कमाई कर सकते हो।
यहाँ आप Psychology के बारे में Guide देकर अपनी नॉलेज को शेयर करके कमाई कर सकते हो।
दोस्तो Motivational Blog भी मुझे एक बहुत ही अच्छा टॉपिक लगता है यह भी एक अच्छा टॉपिक है।
Kitchen Tips भी एक अच्छा ऑप्शन है आप इसे भी चुन सकते हैं।
दोस्तो Health and Fitness भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है मेरी खुद 1 ब्लॉग हेल्थ से रिलेटेड है जो अच्छा रिस्पांस देती है।
Travel कीवर्ड पर भो CPC बहुत ज्यादा मिलती है तो आप लोग इसे भी देख सकते हो।
दोस्तो अगर आपको किसी चीज़ का अच्छा खासा नॉलेज है तो आप उसे दूसरों को सिखाकर भी अच्छी इनकम कर सकते हो।
दोस्तो अगर आपलोग एंड्राइड मोबाइल के बारे में जानते हो तो इसकी टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो।
या Astrology भी अच्छा ऑप्शन है earning करने का आप इसे भी चुन सकते हो।
अगर आप लोग जुडो कराटे या बॉक्सिंग अच्छा करते हैं तो आप लोगो को Self Defense सीखा कर भी earning कर सकते हो।
Love Tips भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है यहाँ भी आपको CPC अधिक मिलती है।
दोस्तो यहाँ पर आप ऑनलाइन किसी भी चीज़ की ट्रेनिंग देकर अच्छी इनकम कर सकते हो।
अगर आप लोगो को Agriculture का नॉलेज है तो आप इस टॉपिक को भी चुन सकते हो।
दोस्तो Event Blogging का आजकल ट्रेंड बहुत हो गया है यहाँ पर आपको बहुत ही हाई ट्रैफिक देखने को मिलेगा।
दोस्तो यहाँ पर कुछ कीवर्ड्स ऐसे भी हैं जिन पर CPC तो ज्यादा नही है लेकिन उन कीवर्ड्स पर सेरचेस बहुत ही ज्यादा है और कम्पटीशन बहुत ही कम।
आशा करता हुँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपकी मदद हुई होगी। अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करे।
यदि आपकी कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले धन्यवाद।
![]() |
Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog |
किसी भी टॉपिक को बताने से पहले मैं आपसे एक बताना चाहूंगा कि आपका जिस चीज़ में मन हो और उसे करने में मजा आता हो उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये अगर आप ऐसा नही करते हो तो आप अपनी ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा कुछ दिन या फिर कुछ महीनों तक ही चला पाएंगे बाद में आपका उस काम को करने का मन ही नही करेगा लेकिन अगर आप लोग नीचे दिए गए टॉपिक्स में से किसी भी चीज़ में इंटरेस्टेड हो तो आप बहुत ही अच्छी कमाई करने वाले हो तो आइए जानते हैं उन Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog जिससे आप बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog
- Insurance
दोस्तो इस कीवर्ड पर आपको सबसे ज्यादा लगभग 55 डॉलर की CPC तक मिल सकती है अगर आप इस टॉपिक पर अपनी वेबसाइट बनाते हो और उसे किसी फॉरेन कंट्री जैसे अमेरिका या रूस में रैंक करा लेते हैं तो आपकी CPC बढ़ भी सकती है।
- Smart Phones
दोस्तो अगर आप लोग अपनी वेबसाइट Smart Phones के ऊपर बनाते हो तो आपको रैंक करने में समय लग सकता है लेकिन अगर आप एक बार अपनी वेबसाइट को रैंक करवा लेते हो तो आपकी Earning बहुत ही ज्यादा बढ़ सकती है।
- Education
दोस्तो अगर आप लोग अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हो तो ये टॉपिक भी आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि अभी इस टॉपिक पर ज्यादा कम्पटीशन नही है और सेरचेस और CPC तो इसकी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।
- Apple Device (Laptop, Desktop, iPhone, I pad)
इस टॉपिक पर आपको थोड़ा कम्पटीशन देखने को मिलेगा लेकिन अगर आप लोग इस टॉपिक पर अपनी वेबसाइट को रैंक करवा लेते हैं तो आपकी earning boost हो जाएगी।
- Google Tools ( Analytics, Adwords, Adsense )
दोस्तो अगर आपको गूगल के टूल्स जैसे Google Analytics, Google Adwords, Google Adsense आदि के बारे में नॉलेज है तो आपको अच्छी खासी CPC मिल सकती है।
- Loan
दोस्तो इस टॉपिक पर आपको लगभग 35 डॉलर तक कि CPC मिल सकती है ये टॉपिक भी आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
- Government Job Examination
Government Job Examination ये टॉपिक आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस टॉपिक पर काम मेहनत में ज्यादा कमाई होती है।
- Automobiles
यह भी एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है अगर आप लोगो को Bikes, Cars आदि के बारे में जानकारी है तो आप इसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये आपके लिए बेस्ट होगा।
Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog
- Sports
Sports भी एक अच्छा ऑप्शन है ब्लॉग बनाने का इस टॉपिक पर तो आपको कंटेंट की कमी ही नही होगी और आप रोज के रोज वायरल पोस्ट्स लिख सकते हो।
- Cricket
क्रिकेट भी एक अच्छा टॉपिक है अगर आपलोग क्रिकेट में इंटरेस्टेड हैं तो इसे जरूर देखें।
- Women Health Tips
दोस्तो अगर आप अपनी वेबसाइट women's हेल्थ से संबंधित बनाते हो तो आपको CPC के साथ साथ ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा।
- Men Health Tips
दोस्तो अगर आप अपनी वेबसाइट man's हेल्थ से संबंधित बनाते हो तो आपको CPC के साथ साथ ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा।
- Fashion
ये टॉपिक भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है और यहाँ पर आपको ट्रैफिक भी बहुत ही अच्छा मिलेगा।
- Entertainment
Entertainment भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है यहाँ पर आपको ट्रैफिक लाने के लिए ज्यादा मेहनत भी नही करनी होगी।
- Reaction on Movie
दोस्तो आप लोग मूवी रिएक्शन के ऊपर भी वेबसाइट बना सकते हो यहाँ भी आपको ट्रैफिक और CPC अच्छा देखने को मिलेगा।
- Mystery
ये एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है यहाँ भी आपको ज्यादा मेहनत नही करनी होगी ट्रैफिक लाने में।
- Untold Story
ये टॉपिक मुझे पर्सनली बहुत अच्छा लगता है आप एक बार इस पर काम जरूर करे।
- Java Script Code
अगर आपको Java Script Coding आती है तो ये टॉपिक आपके लिए one of the best टॉपिक होगा।
- Relationship
आप लोग Relationship से रिलेटेड वेबसाइट बनाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
- Love Tips
😂 जी हाँ Love Tips भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है यहाँ भी आपको CPC अधिक मिलती है।
- Prank
दोस्तो इस टॉपिक में आप लोगो को entertain करके कमाई कर सकते हो।
- Psychology Guide
यहाँ आप Psychology के बारे में Guide देकर अपनी नॉलेज को शेयर करके कमाई कर सकते हो।
- Motivational Blog
दोस्तो Motivational Blog भी मुझे एक बहुत ही अच्छा टॉपिक लगता है यह भी एक अच्छा टॉपिक है।
- Kitchen Tips
Kitchen Tips भी एक अच्छा ऑप्शन है आप इसे भी चुन सकते हैं।
- Health and Fitness
दोस्तो Health and Fitness भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है मेरी खुद 1 ब्लॉग हेल्थ से रिलेटेड है जो अच्छा रिस्पांस देती है।
- Travel
Travel कीवर्ड पर भो CPC बहुत ज्यादा मिलती है तो आप लोग इसे भी देख सकते हो।
Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog
- Tutorial
दोस्तो अगर आपको किसी चीज़ का अच्छा खासा नॉलेज है तो आप उसे दूसरों को सिखाकर भी अच्छी इनकम कर सकते हो।
- Android Tricks
दोस्तो अगर आपलोग एंड्राइड मोबाइल के बारे में जानते हो तो इसकी टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो।
- Astrology
या Astrology भी अच्छा ऑप्शन है earning करने का आप इसे भी चुन सकते हो।
- Self Defense
अगर आप लोग जुडो कराटे या बॉक्सिंग अच्छा करते हैं तो आप लोगो को Self Defense सीखा कर भी earning कर सकते हो।
- Love Tips
Love Tips भी बहुत ही अच्छा टॉपिक है यहाँ भी आपको CPC अधिक मिलती है।
- Online Training
दोस्तो यहाँ पर आप ऑनलाइन किसी भी चीज़ की ट्रेनिंग देकर अच्छी इनकम कर सकते हो।
- Agriculture
अगर आप लोगो को Agriculture का नॉलेज है तो आप इस टॉपिक को भी चुन सकते हो।
- Event Blogging
दोस्तो Event Blogging का आजकल ट्रेंड बहुत हो गया है यहाँ पर आपको बहुत ही हाई ट्रैफिक देखने को मिलेगा।
- Using Technology in Small Business
- Life Hack
- SEO ( Search Engine Optimization )
- Bike and Car
- Investment Plan
- Property
- Relationship
- Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog
- Love Story
- Life Story
- Political Story
- Cartoon
- Tech Updates
- Pet Care
- Study Materials
- Top 10 in India / The World
- Top 20 in India / The World
Top 50 High CPC Keywords To Start A New Blog
दोस्तो यहाँ पर कुछ कीवर्ड्स ऐसे भी हैं जिन पर CPC तो ज्यादा नही है लेकिन उन कीवर्ड्स पर सेरचेस बहुत ही ज्यादा है और कम्पटीशन बहुत ही कम।
आशा करता हुँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपकी मदद हुई होगी। अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करे।
यदि आपकी कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले धन्यवाद।
0 coment rios: